150+ Best Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हम आप के लिए सबसे बेहतरीन Sad Shayari in Hindi मे लेकर आये है। जो आप को बहोत पसंद आएगी । अगर आपका दिल टूटा है और आप Sad Shayari in Hindi 2 line ख़ोज रहे हो तो आप सही जगाह पर आये हो। यहाँ आप को एक से एक अच्छी Sad Shayari💔💔 मिल जाएगी।

यह शायरी दिल टूटे लोगो के लिए सबसे बहतरीन होंगी। इस पेज की शायरिया सबसे अच्छी और बहोत सैड शायरी है। आपको यहाँ से शायरीया अच्छी लगी तो आप कॉपी करके अपने दोस्तों को भेज सकते है और स्टेटस मे भी डाल सकते है ।आप को यह पेज अच्छा लगे तो दोस्तों को यह पेज जरूर भेजे।

Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari in Hindi

एक वो हैं कि जिन्हें उनकी ख़ुशी ले डूबी,
एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उबरने न दिया।

बहुत रोई वो मुझे मोत से जगाने के लिये,
मैँ मरता ही नहीँ,
अगर वो रो लेती मुझे पाने के लिये।

मरने को मर भी जाऊँ कोई मसला नहीं,
लेकिन ये तय तो हो कि अभी जी रही हूँ मैं ।

तुम्हारे साथ जीने की तमन्ना ने,
तुम्हारे बगैर रहने पर मजबूर कर दिया।

तन्हाई में जीना तो आदत बन गई है,
दिल की आवाज़ अब कोई नहीं सुनता।

Sad Shayari in Hindi

कभी बेपनाह बरसी कभी गुम सी है,
ये बारिश भी कुछ तुम सी है।

इस दुनिया में अकेला रहना ही बेहतर है,
लोग अपना बना कर फिर तकलीफ देते है।

आख़िर तुम भी आइने की तरह ही निकले,
जो भी सामने आया तुम उसी के हो ।

कुछ दर्द होते हैं जो शब्दों में नहीं बयां होते,
बस दिल में गहरे उतर जाते हैं।

Sad Shayari in Hindi

इस जिंदगी में कोई नहीं, सब फरेबी हैं,
गम के सिवा हमें कुछ नहीं दिखाई देता।

सैड शायरी हिंदी में

सैड शायरी हिंदी में

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं ।

हमने तो जीते जी सब कुछ खो दिया,
सिर्फ तन्हाई का एहसास बाकी रह गया।

जिसने हालात पी लिये हो,
वो फिर जहर से नही डरता।

हर दिन जीते हैं हम बेवजह,
इस जीवन में बस तकलीफ ही बढ़ी है।

तु जीत कर रो पड़ेगा,
हम तुझसे ऐसे हारेंगे।

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं

थोड़ा और समझदार होने के लिए,
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है ।

सैड शायरी हिंदी में

ये वक्त का सफर बड़ा अजीब सा चल रहा है,
दौड़ तो रहा है पर, ख़ामोशी से।

एक अजीब सी जंग है मुझ में,
कोई मुझसे ही तंग है मुझ में ।

खाकर ठोकर जमाने की फिर लौट आए मेरे गरीब खाने में,
मुझको देख कर मेरे गम बोले बड़ी देर लगा दी आनेमे ।

आखो से पढ़ो और जानो रज़ा क्या है,
हर बात लफ्ज़ो से बया हो तो बात क्या है ।

Sad Shayari in Hindi 2 line

Sad Shayari in Hindi 2 line

इस दुनिया में अकेला रहना ही बेहतर है,
लोग अपना बना कर फिर तकलीफ देते है।

ये वक्त का सफर बड़ा अजीब सा चल रहा है,
दौड़ तो रहा है पर, ख़ामोशी से।

चार दिन आंखों में नमी होगी,
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी ।

सजा तो बहुत दी है, जिंदगी ने पर कुसूर क्या था,
मेरा ये नहीं बताया ।

दिल चाहे जितना भी तकलीफ क्यों ना दे,
पर तकलीफ देना वाला हमेशा दिल में ही रहता है।

इस दुनिया में अकेला रहना ही बेहतर है,
लोग अपना बना कर फिर तकलीफ देते है

आज के ज़माने में जिसको जितनी इम्पोर्टैंट्स दो,
वो उतना ही हर्ट करता है।

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले।

तेरे बिना ज़िन्दगी जीना बहुत मुश्किल है,
और तुझे ये बताना और भी मुश्किल ।

यूं मुझको लगता रहेगा मुझे ज़रूरत है,
तू मुझको खुल के बता दे कि मै जरूरी नही।

उसे प्यार था,मुझे
आज भी है ।

Sad Shayari💔💔

Sad Shayari💔💔

हमने तो जीते जी सब कुछ खो दिया,
सिर्फ तन्हाई का एहसास बाकी रह गय

अब हम नही चाहते की कोई
हमे चाहे।

घायल नहीं था मैं किसी तीर-ओ-कमान से,
वो शब्द बेरहम था जो निकला जुबान से।

रोती हुई आँखे कभी झूठ नहीं बोलती,
क्योंकिआँसू तभी आते हैं जब कोई अपना दर्द देता।

तन्हाई में जीना तो आदत बन गई है,
दिल की आवाज़ अब कोई नहीं सुनता।

दिल चाहे जितना भी तकलीफ क्यों ना दे,
पर तकलीफ देना वाला हमेशा दिल में ही रहता

इस जिंदगी में कोई नहीं, सब फरेबी हैं,
गम के सिवा हमें कुछ नहीं दिखाई देता।

मै रोना चाहता हूँ खूब रोना चाहता हूँ मै
फिर उस के बाद गहरी नीद सोना चाहता हु।

हमारे ख्वाबों को तूने तोड़ा है,
अब दिल में एक खालीपन सा है।

जीते जी ये ज़िंदगी हमें कुछ भी न दे सकी,
सिर्फ रुलाने की वजह ही हमें मिली।

Sad Alone Shayari

हमारे पास कुछ नहीं, बस खाली हाथ हैं,
ज़िंदगी में उम्मीदें अब खत्म हो चुकी हैं।

तेरे बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है,
दिल की धड़कन भी अब तेरे बिना थम सी जाती ।

हमने सोचा था प्यार से कुछ अलग मिलेगा,
पर दिल को सिर्फ दुख और दर्द ही मिला।

मैं प्यार में पड़ने से नहीं डरता।
मैं गलत लोगो से डरता हूँ।

टूटे दिल का दर्द अब खत्म नहीं होता,
जो तुमसे प्यार करते थे, वही हमें छोड़ कर ।

दिल टूटकर बिखर गया है,
तू छोड़कर चला गया है।

किसी पर मरने से, शुरू होती है मोहब्ब्त
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं ।

Sad Alone Shayari

हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं ।

सारे उनकी याद में है,
जिन्हे हम याद नही हैं ।

तुम क्या गए कि, वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे, और दिन को सो गए।

सैड शायरी हिंदी Girl

आज अश्क से, आँखों में क्यों हैं आये हुए,
गुजर गया है ज़माना तुझे भुलाये हुए।

कितने अज़ीब लोग हैं,
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं।

मेरी फितरत में खामोशी नहीं है,
मैं एक हंगामा हूँ, जो बोल पड़ता है ।

रिश्ते भी आजकल दिलो के नही
जरूरत के रह गए है।

जिस तरह मैंने तुझें चाहा,
कोई और चाहे तो भूल जाना मुझे ।

जिसने भी कहा हैं,सच ही कहा हैं,
सुकून तो, मरने के बाद ही आता हैं।

इत्तिफ़ाक़ समझो या मेरे दर्द की हकीक़त,
आँख जब भी नम हुई, वजह तुम ही निकले।

बीन मोसम बारिशे हो जाती है,
कभी बादलो से तो कभी आँखो से ।

मुस्काती आँखो मे अक्सर,
देखे हम ने रोते ख्वाब।

इस कदर रोया हूँ तेरी याद मे,
आइन आखो के धुंधले हो गए।

सैड शायरी हिंदी Boy

ज़िन्दगी में कुछ पल बस ऐसे गुजर जाते है,
बस रहे जाती हैं तो उनकी यादें।

अगर किसी को मारना है
मोहब्बत सिखाकर चले जाए।

लोग इंसान देख कर प्यार करते हैं,
मैने प्यार करके एक इंसान को देख लिया ।

दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह,
जिस्म से मौत की,, ये सगाई तो ।

बे-मौत मर जाते है,
बे-आवाज़ रोने वाले।

यहां तक साथ निभाएंगे,
फिर जाए मोहब्बत हो या दोस्ती।

किसी ने सच कहा था,
मोहब्बत नहीं यादें रुलाती है

मौत तेरा डर नहीं मुझको,
क्योंकि मारा है,, जीते जी अपनो ने मुझको।

अपने ही हाथों से जला दिया अपना घर,
कहना उससे, और एक काम, तेरा कर दिया।

लगाकर इश्क की बाजी सुना हैरूठ बैठे हैं,
मोहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो।

Leave a Comment